एक पल में उजड़ गई परिवार की खुशियां, पंचतत्व में विलीन हुआ सुबाथू का शहीद(Video)

Sunday, Nov 10, 2019 - 04:49 PM (IST)

सोलन: जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्र कुपवाड़ा में बुधवार को शहीद हुए सुबाथू छावनी के भीम बहादुर पुन का पार्थिव शरीर रविवार सुबह 10:30 बजे पंचतत्व में विलीन हो गया। पूरे राजकीय सम्मान के साथ सलामी देकर भीम बहादुर को विदा किया गया। इस मौके पर स्थानीय कैबिनेट मंत्री राजीव सैजल, सोलन विधानसभा के विधायक धनीराम शांडिल, डीएसपी परवाणु और आर्मी के जवान मौजूद रहे। हर किसी की आंख नम थी, मां-बाप और पत्नी की आंखों के आगे उनके सारे सपने जल रहे थे। बता दें कि सुबाथू का जांबाज श्रीनगर में 7 नवंबर को हिमस्खलन में दबने से शहीद हो गया था। मौसम खराब होने के चलते पार्थिक देह लाने में दिक्कत हो रही थी। शहीद भीम बहादुर श्रीनगर में आरआर (RR) में तैनात थे। एक अन्य जवान के साथ सीमा पर क्यूआरटी से गश्त पर थे। इसी दौरान वह शहीद हुए। राहुल पुन माता-पिता का इकलौता बेटा था। 10 माह पहले ही दुल्हन बनी पत्नी न जाने कितने सपने लिए पति के लौटने का इंतजार कर रही थी। अब शहीद भीम बहादुर की यादें ही शेष रह जाएंगी।

kirti