धर्मशाला में अब तिब्बती चिकित्सा पद्धति में पढ़ाई करने वालों को मिलेगी डिग्री

Friday, Jul 15, 2022 - 12:38 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में निर्वासित तिब्बति प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे तिब्बति चिकित्सा पद्धति में पढ़ाई करने वालों को भी मान्यता मिलेगी। इस पद्धति में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को अब डिग्री प्रदान की जाएगी। मेडिकल काऊंसिल ऑफ इंडिया की देखरेख में इस संस्थान का संचालन किया जाएगा। वीरवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में निर्वासित तिब्बत सरकार द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही इस मांग पर मुहर लगा दी है। जिसके चलते अब मैक्लोडगंज में भी पढ़ाई करने वाले इस पद्धति के तहत उपचार करने के लिए मान्य होंगे। भारतीय चिकित्सा के प्रावधानों के अंतर्गत सोवा रिग्पा चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा स्नातक के अनुदान के लिए परमपावन दलाई लामा धर्मशाला जिला कांगड़ा के मेन-त्सी-खांग सोवा रिग्पा कॉलेज एवं अस्पताल तथा तिब्बती चिकित्सा एवं खगोल संस्थान की मान्यता हेतू अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान को मांगी अनुमति देने को सरकार ने स्वीकृति प्रदान की। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay