अनूठी पहल :अपने इस मकसद के लिए स्कूलों में जाकर छात्रों को Yoga सीखा रही नाहन Police(Video)

Sunday, Feb 10, 2019 - 11:56 AM (IST)

नाहन(सतीश) : छात्र नशे से दूर रहें और तनाव मुक्त रहें इसके लिए नाहन पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है। नाहन पुलिस के कर्मचारी इन दिनों स्कूलों में जाकर बच्चों को योग क्रियाएं सिखा रहे है। मकसद ही यही है कि कैसे युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जा सके छात्रों को योग सिखा रहे। नाहन पुलिस के ASI पदम देव ने कहा है कि इस पहल से वह युवाओं को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं ताकि युवा नशे की तरफ ना जाए और युवा योग क्रियाएं कर तनाव मुक्त रहकर अपनी पढ़ाई की तरफ ध्यान दें। पुलिस पहले चरण में उन स्कूलों में बच्चों को योग क्रियाएं सिखा रही है जिन स्कूलों को पुलिस अधिकारियों द्वारा गोद लिया गया है। बता दें नाहन में अभी तक पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और डीएसपी हेडक्वार्टर द्वारा तीन अलग-अलग स्कूलों को गोद लिया गया है।

स्कूलों में योग करवाए जाने को लेकर छात्र भी खुश नजर आ रहे है और इनका कहना है कि निश्चित तौर पर उनको योग क्रियाओं से स्वस्थ रहने में मदद मिलेगी। जिसका उन्हें आने वाले समय में लाभ मिलेगा। वहीं स्कूल के प्रबंधक भी पुलिस महकमे के इस कार्य की सराहना कर रहे है। इनका कहना है कि बच्चे को पढ़ाई के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान भी मिलेगा।

kirti