HPBOSE : 9वीं से 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों की होगी विशेष परीक्षा

Wednesday, Feb 23, 2022 - 11:18 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत कक्षा नौवीं से 12वीं की टर्म-1 परीक्षा जो विद्यार्थी नहीं दे पाए हैं, उनके भविष्य के दृष्टिगत कक्षा नौवीं से 12वीं की टर्म-1 की विशेष परीक्षा के संचालन हेतु डाॅ. सुरेश कुमार सोनी अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने छात्र हित में निर्णय लिया है। हालांकि विशेष परीक्षा में भाग लेने के लिए बोर्ड ने कुछ श्रेणियां निर्धारित की हैं, उन श्रेणियों के विद्यार्थी ही परीक्षा के लिए पात्र होंगे। बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि कई विद्यार्थियों की एप्लीकेशन आई थी, जिस कारण यह फैसला लिया गया है। 

डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि विशेष परीक्षा में भाग लेने के लिए कोविड पॉजिटिव विद्यार्थियों को कोविड रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। वे विद्यार्थी, जिनके माता या पिता की परीक्षा के दौरान मृत्यु हुई है, उनके लिए मृत्यु प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थी, जो परीक्षा के दौरान बीमार रहे हों, उनको सक्षम चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। विद्यार्थी, जिन्होंने विद्यालय में प्रवेश लिया हो व संबंधित विद्यालय द्वारा ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड पर संचालित कक्षा/आंतरिक परीक्षा इत्यादि क्रियाकलापों में उपस्थित हुए हों व किसी अन्य वैध कारण से टर्म-1 परीक्षा न दे पाएं हों, बशर्ते ऐसे मामले संबंधित विद्यालय के प्रमुख द्वारा सत्यापित किए गए हों। ऐसे परीक्षार्थी ही परीक्षा दे पाएंगे। बोर्ड अध्यक्ष के मुताबिक मार्च के दूसरे सप्ताह तक यह परीक्षा करवाने की संभावना होगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Content Writer

Vijay