छात्रों ने हिंदी में बातचीत करने की ली शपथ

Friday, Sep 14, 2018 - 12:10 PM (IST)

सुंदरनगर (सोनी): चौगान स्थित एंजल पब्लिक स्कूल में वीरवार को हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने दैनिक कामकाज हिंदी में करने, हिंदी में पत्राचार करने और हिंदी में ही बातचीत करने की शपथ ली। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रधानाचार्य सरू कौशल ने बताया कि हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है, देश केनागरिक होने के नाते यह हमारा फर्ज है कि हम दैनिक कामकाज में हिंदी भाषा का प्रयोग करें। उधर, एन.टी.पी.सी. के कोल डैम में मनाए जा रहे हिंदी पखवाड़ा-2018 के दौरान बरमाणा के डी.ए.वी. स्कूल में हिंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 40 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसमें शीतल ठाकुर प्रथम, रीतिका द्वितीय व प्रीति कौशल तृतीय रही। कोल डैम के उप प्रबंधक प्रवीण रंजन भारती ने उनको पुरस्कार प्रदान किए।

Ekta