हिमाचल में National Law University में छात्राओं का धरना-प्रदर्शन, हॉस्टल खाली करने के आदेश

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 11:09 AM (IST)

शिमला: राजधानी शिमला में घंडल स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में चल रहे छात्रों के धरने और प्रदर्शन को देखते हुए विवि प्रशासन ने यूनिवर्सिटी को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है। छात्राओं ने कैंपस खाली करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर 20 सितंबर तक कोई छात्र हॉस्टल खाली नहीं करता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
PunjabKesari

इस दौरान छात्राओं ने जमकर ‘लेके रहेंगे आजादी’ और ‘साड्ढा हक एत्थे रख’ के नारे लगाए। उल्लेखनीय है कि यह धरना 2 दिन से चल रहा है। बुधवार को छात्राओं का प्रतिनिधिमंडल यूनिवर्सिटी के चांसलर और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से भी मिला था। छात्रों का कहना है कि लाखों रुपए फीस देने के बावजूद उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। 400 छात्र-छात्राओं के लिए मेडिकल तक सुविधा नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News