मांगों को लेकर सड़को पर उतरे छात्र, धर्मशाला कालेज से कचहरी अड्डा तक निकाली रैली

Tuesday, Aug 21, 2018 - 12:54 PM (IST)

धर्मशाला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सोमवार को विभिन्न मांगों पर जिला स्तरीय रैली का आयोजन धर्मशाला में किया। इस दौरान कार्यकत्र्ताओं ने डिग्री कालेज धर्मशाला से कचहरी अड्डा तक रैली निकाली। कार्यकत्र्ताओं ने प्रदेश सरकार व सी.यू. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कचहरी अड्डा पर रैली को संबोधित करते हुए प्रांत सहमंत्री राहुल राणा सहित अन्य कार्यकर्ता ओं ने बताया कि महाविद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की कमी है, वहीं कई महाविद्यालयों में प्रोफैसरों के पद खाली हैं जिसके चलते विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि सी.यू. धर्मशाला में गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती में हुई धांधली पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई न्यायिक जांच की मांग करेगी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि एस.सी.ए. चुनावों की बहाली का लेकर कई बार मांग की जा चुकी है लेकिन अभी तक एस.सी.ए. चुनावों की बहाली नहीं की गई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों पर जल्द संज्ञान नहीं लिया गया तो शिक्षा संस्थानों में कक्षाओं का बहिष्कार किया जाएगा। इस दौरान जिला भर से कई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं शिल्पा, अकांक्षा, रोहित, कुलविंद्र, शिल्पा व विशाल सहित अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।

kirti