विश्व योग दिवस : गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियां के छात्रों ने किया योग

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2020 - 04:26 PM (IST)

लंज (मनीष पाल): विश्व योग दिवस पर गैलेक्सी पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों ने अध्यापकों व अभिभावकों के दिशा-निर्देशानुसार विश्व योग दिवस के पर विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कुछ बच्चों ने विश्व योग दिवस के ऊपर अपनी कविता व योग का संदेश देकर इस दिन का महत्व बताया। इसमें एरिक, सिन्धु, नव्यम, सियुरी, रंजना, अमीषा, अनिशिका, सिमरन, विवेक, अनुज, प्रियमान, कृतिका वैद्य, तनिषा, महक, मानसी, आशिमा, श्याम, गोपाल, ऋषि, आयुष, इकवाल, अर्पित, वंशिका, सलौनी, श्रुति, आकांक्षा, अंकित वैद्य, शुभम, आदित्य, आदिकांश, निखिल व रिधम शर्मा ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
PunjabKesari, Yoga Image

प्रधानाचार्या किरण लता वैद्य ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते सभी बच्चे अपने घर से ऑनलाइन क्लास के माध्यम से अपने अध्यापकों से पढ़ रहे हैं, साथ ही विभिन्न तरह की गतिविधियों में भाग भी ले रहे हैं। बच्चों ने योग दिवस का संदेश देते हुए कहा कि कैसे योग द्वारा हम विभिन्न तरह की बीमारियों से बच सकते हैं तथा एक स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकते हैं। इस दिवस को संपन्न बनाने में समस्त अध्यापकों का सहयोग रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News