10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को मिलेगी डिजिलॉकर की सुविधा : सुरेश सोनी
punjabkesari.in Thursday, Dec 30, 2021 - 10:21 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): डिजिलॉकर की सुविधा से 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थी अब मार्क्सशीट स्वयं भी डाऊनलोड कर पाएंगे। करीब 3 से 4 साल पुराना प्रोजैक्ट वर्ष 2022 में कम्प्लीट हो जाएगा। प्रोजैक्ट को संपन्न करने के लिए नई कंपनी को इसी शर्त पर अधिकृत किया गया है कि वह वर्ष 2022 में ही डिजिलॉकर की सुविधा आरंभ कर देगी। धर्मशाला में प्रैस वार्ता के दौरान हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि बोर्ड द्वारा जिस तरह अभी माक्र्सशीट भेजी जा रही हैं, उसी तरह भेजी जाएंगी, लेकिन कई विद्यार्थियों को मार्क्सशीट की आवश्यकता जल्दी पड़ जाती है, जिस कारण विद्यार्थी यूआईडी डालकर डिजिलॉकर से अपने सर्टीफि केट डाऊनलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि छोटी कक्षाओं में योग व स्पोर्ट्स को अनिवार्य किया गया है। योग व स्पोर्ट्स गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अंक दिए जाएंगे। वहीं विद्यार्थियों की स्किल डिवैल्पमैंट के लिए बोर्ड प्रशासन स्किल डिवैल्पमैंट क्षेत्र में काम करने वाले विश्वविद्यालयों से भी एमओयू हस्ताक्षरित करने पर विचार कर रहा है।
विद्यार्थी को जन्मदिन पर मिलेगा पौधा
डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व विद्यार्थियों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य को लेकर मेरा विद्यालय मेरी वाटिका योजना शुरू की गई है, जिसके तहत स्कूल चिन्हित किए जाएंगे। स्कूल परिसर में नवग्रह के पौधे रोपित किए जाएंगे। बोर्ड वन मंत्री से इस बारे बातचीत कर चुका है तथा वन मंत्री ने माली सहित पौधे उपलब्ध करवाने की बात कही है। हर विद्यार्थी को उसके जन्मदिन पर पौधा देकर उसका रोपण करने के लिए कहा जाएगा। स्कूलों में ही पौधों की नर्सरी भी तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में वैदिक गणित विषय भी शुरू किया जाएगा, जिसके लिए ड्राफ्ट तैयार किया जा चुका है। पूल ऑफ टीचर की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। विभिन्न विषयों के अध्यापकों का पूल बनाया जाएगा। पूल के शिक्षक अपने विषय के ऑनलाइन लैक्चर देंगे। उन्होंने सेवा विस्तार बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया। इस दौरान बोर्ड सचिव अक्षय सूद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here