HPU ने बी.एड. की परीक्षा फीस को लेकर छात्रों को दी राहत, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Saturday, Jan 05, 2019 - 01:46 PM (IST)

शिमला : बी.एड. की प्रथम सैमेस्टर परीक्षा फीस को लेकर उत्पन्न हुई असमंजसता दूर हो गई है। बी.एड. की परीक्षा फीस 1400 रुपए ही रहेगी। विद्यार्थियों को अतिरिक्त परीक्षा फीस नहीं देनी पड़ेगी। इसके अलावा जिन विद्यार्थियों ने निर्धारित से अधिक परीक्षा फीस जमा करवा दी है, उक्त फीस को समायोजित किया जाएगा। शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले पर गौर करने के बाद पाया कि बी.एड. की परीक्षाओं के लिए ऑनलाईन परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया के तहत सॉफ्टवेयर में गलती हो गई थी, जिस वजह से ऑनलाईन परीक्षा फार्म भरते समय विद्यार्थी अधिक फीस देने को विवश हो गए थे।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया निर्णय

इस वजह से बी.एड. प्रथम सैमेस्टर के कई विद्यार्थियों ने अधिक परीक्षा फीस जमा करवा दी है। इसको देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा फीस अधिक जमा करवा दी है, उसे समायोजित किया जाएगा। उधर, शुक्रवार को इस मामले को लेकर एस.एफ.आई. ने शुक्रवार को आवाज उठाई थी और एस.एफ.आई. के विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष विक्रम ठाकुर ने कहा था कि बी.एड. की परीक्षा फीस न बढ़ाई जाए और मामला सुलझाया जाए। अब बी.एड. की परीक्षा फीस को लेकर उत्पन्न हुई असमंजसता दूर होने से विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है।

kirti