विद्यार्थियों का भविष्य संवारने की पहल,प्रवेश परीक्षा के लिए ये टीचर दे रहे फ्री कोचिंग

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2019 - 03:26 PM (IST)

कुल्लू दिलीप ठाकुर) : कुल्लू जिला में टीचर होम समिति की ओर से गरीब बच्चों का भविष्य संवारने की पहल की गई है। जिसके तहत सरकारी स्कूलों के करीब 3 दर्जन शिक्षक 225 बच्चों को फ्री कोचिंग देकर जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवा रहे हैं। टीचर होम समिति कुल्लू के अध्यक्ष श्याम लाल ने बताया कि शिक्षक कल्याण समिति पिछले दो वर्षों से सरकारी और निजी स्कूलों के छात्रों को फ्री में कोचिंग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का यही उद्देश्य है कि देश के भविष्य बच्चे अपने जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को छूएं और देश के विकास में सभ्य समाज का निर्माण हो।
PunjabKesari

शिक्षिका अंजूलता शर्मा ने बताया कि निशुल्क कोचिंग में जिला के दूर-दराज मणिकर्ण, बरशौणी, बंजार, मनाली नगर, लगघाटी तक से बच्चे नवोदय विद्याल में प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए यहां आ रहे हैं। जिन्हें यहां परीक्षा को पास करने के लिए जरूरी टिप्स दिए जा रहे हैं और परीक्षा किस प्रकार से होती है, उसके लिए प्रश्न पत्र में डैमो के तौर पर समझाया जा रहा है। उधर टीचर होम समिति की इस पहल से अभिभावक और बच्चे भी खुश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि यहां सभी टीचर बिना कोई शुल्क लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बता दें कि आज के जमाने में जहां कई टीचरों ने शिक्षा को व्यापार बना रखा है और बिना पैसे लिए कोई किसी को पढ़ाना नहीं चाहता वहीं टीचर होम समिति की ओर से दी जा रही निशुल्क कोचिंग वाकई काबिले तारीफ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News