नालागढ़ के डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल को हटाने को लेकर छात्रों ने किया हंगामा

punjabkesari.in Monday, Feb 14, 2022 - 04:46 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य) : नालागढ़ डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर और प्रिंसिपल में हुई हाथापाई के बाद अब कॉलेज के छात्रों ने प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर हंगामा किया। छात्रों ने प्रिंसिपल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कॉलेज परिसर में इकट्ठे होकर प्रिंसिपल के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रोफेसर के खिलाफ की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग की है। छात्रों ने प्रशासन व सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द प्रिंसिपल को ट्रांसफर किया जाए जिससे कॉलेज का माहौल ना बिगड़े। छात्रों ने साफ तौर पर कह दिया है कि अगर जल्द प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो कॉलेज परिसर में सभी छात्र धरना देंगे, जिसकी जिम्मेवारी एजुकेशन डिपार्टमेंट व सरकार की होगी। वहीं आज कॉलेज में इस पूरे मामले की जांच करने आए जॉइंट डायरेक्टर हायर एजुकेशन आशीत कुमार ने बताया कि आज उनके द्वारा कॉलेज में मौजूद सभी के बयान लिए गए हैं। बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी साथ ही एफआईआर को भी स्टडी किया जाएगा, जिसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News