आई.टी.आई. में नशा करते पकड़े छात्र, अभिभावक थाने तलब

Wednesday, Sep 19, 2018 - 08:39 PM (IST)

सोलन: सोलन आई.टी.आई. में 8 छात्रों को पुलिस ने नशे करते हुए पकड़ा है। पकड़े गए छात्रों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों को बुलाया है। फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस जांच कर रही है। ए.एस.पी. शिव कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार सोलन आई.टी.आई. में कुछ छात्र नशा कर रहे थे। इसकी सूचना यहां के शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को मिली, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और पाया कि छात्र चरस का सेवन करने की तैयारी में हैं। मौके पर कुछ शराब की बोलतें भी बरामद हुईं। हालांकि बोलतें खालीं थीं। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

8 छात्रों को पकड़कर थाने ले गई पुलिस
पुलिस मौके पर पहुंची और 8 छात्रों को पकड़कर थाने ले गई। पुलिस ने उसके पास से चरस से भरी हुई सिगरेट बरामद की है। छात्र नाबालिग होने के चलते पुलिस ने फिलहाल छात्रों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया है। दूसरी ओर घटना के बाद मामले में आई.टी.आई. प्रधानाचार्या शिवेंद्र डोगर से बात करनी चाही लेकिन उनका मोबाइल बंद था। दूसरी ओर ए.एस.पी. शिव कुमार शर्मा ने कहा कि पकड़े गए छात्रों से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच चल रही है। सभी के अभिभावकों को थाने बुलाया गया है।

Vijay