Kangra में पहले दिन कुछेक स्कूलों में ही पहुंचे विद्यार्थी, अधिकतर स्कूलों में एक भी विद्यार्थी नहीं पहुंचा

Monday, Sep 21, 2020 - 05:23 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): जिला में नवीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुल गए हैं। हालांकि इस दौरान कक्षाएं नहीं संचालित की गई। जिन स्कूलों में विद्यार्थी पहुंचे वहां पर विद्यार्थियों के डाट्स क्लीयर किए गए। पहले दिन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बहुत कम रही है। उच्च शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुछ स्कूलों में विद्यार्थी 1-2 संख्या या उससे अधिक संख्या में पहुंचे। हालांकि कुछ स्कूल ऐसे भी थे जहां पर एक भी विद्यार्थी नहीं पहुंचा। हालांकि जिन स्कूलों में विद्यार्थी पहुंचे वहां पर कोविड-19 के विभिन्न सुरक्षा उपायों को अपनाया गया। विद्यार्थी अपने साथ सहमति पत्र भी लाए। जानकारी के मुताबिक जिला में 534 हाई व सीनियर सेकेंडरी सरकारी स्कूल हैं। 347 सीनियर सेकेंडरी व 187 हाई स्कूल हैं। शिक्षा विभाग के मुताबिक अभी तक 75 स्कूलों में लगभग 534 विद्यार्थी पहुंचने की सूचना प्राप्त हुई है। हालांकि कई स्कूलों की रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। जिन स्कूलों से रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है, उनसे रिपोर्ट मंगवाई जा रही है। वहीं कुछ स्कूलों में सोमवार को भी सेनीटाइज करने का कार्य जारी रहा है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के चलते काफी महीनों से स्कूल बंद है तथा ऑनलाइन ही पढ़ाई करवाई जा रही है। ऐसे में सोमवार से नवीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले गए हैं। इस दौरान स्कूल स्टाफ भी नियमों के तहत स्कूल पहुंचा।

Jinesh Kumar