Result ठीक न आने पर छात्र ने निगला जहर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Wednesday, Apr 25, 2018 - 01:53 AM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत उपमंडल मुख्यालय के निकटवर्ती  गांव के रहने वाले एक 17 वर्षीय छात्र ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। बताया जा रहा है कि मंगलवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित जमा 2 कक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद उक्त छात्र ने यह कदम उठाया है। बताया जा रहा है छात्र ने उसकी अपेक्षा के अनुरूप परिणाम न आने के चलते यह कदम उठाया है। छात्र ने यह कदम उस समय उठाया जब उसके घर पर कोई नहीं था।


मां ने पड़ोसियों की मदद से पहुंचाया अस्पताल
छात्र की मां ने जब घर पहुंचकर देखा तो उसे बेसुध पाया, जिस पर उसने तुरंत आस-पड़ोस के लोगों की मदद से उसे स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत में बिलासपुर अस्पताल रैफर कर किया गया है। छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। डी.एस.पी. घुमारवीं राजेंद्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि की है।

Vijay