छात्र की हत्या मामले के आरोपी जीजा-साली पुलिस रिमांड पर

Saturday, Jun 03, 2017 - 11:52 PM (IST)

डल्हौजी: कथित छात्र हत्या मामले में अदालत ने आरोपी जीजा-साली को फिर से 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जीजा-साली के अधिकतर बयानों में भिन्नता है लिहाजा हत्या की आशंकाएं प्रबल हो रही हैं। पुलिस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है। आरोपियों ने कबूल किया है कि एक सुनियोजित तरीके से गुमशुदगी के 2 दिनों बाद ही छात्र की हथियार से पिटाई की गई, जिसमें वह कोमा में चला गया। एक चिकित्सक से 2 माह तक इलाज करवाया जाता रहा मगर जिस दिन शव बरामद हुआ उससे 2 दिन पहले ही शव चमेरा झील में फैंका गया था। यह भी अफवाह है कि कॉल डिटेल्स के मुताबिक और कई चेहरे इस मामले में शामिल हैं। मामले में शामिल एक शख्स के खाते में लाखों रुपए की बैंक ट्रांजैक्शन की अफवाह भी हत्या की आशंका को हवा दे रही है। 

25 मार्च से लापता था गोपाल
बता दें कि बनीखेत कालेज में अध्ययनरत भलेई उप तहसील का गोपाल 25 मार्च से लापता था, जिसमें परिजनों ने पुलिस चौकी बनीखेत में 29 मार्च को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। परिजनों ने एक लड़की पर आशंका जताई थी मगर पुलिस मामले में गंभीर जांच नहीं कर पाई और 26 मई को गोपाल का शव चमेरा झील में बरामद हुआ। टांडा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद 28 मई को परिजनों ने बनीखेत चौकी के समक्ष सड़क पर शव रख कर चक्का जाम किया। इस दौरान मौके पर पहुंचे डी.सी. तथा एस.पी. चम्बा ने मामले के जांच अधिकारी को लाइन हाजिर किया, वहीं डी.एस.पी. हैडक्वार्टर को जांच अधिकारी नियुक्त किया। पुलिस ने कथित आरोपी जीजा-साली को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें फिर 5 दिनों का पुलिस रिमांड दिया।