पहाड़ों में बसे इस स्कूल में बुनियादी सुविधाओं की कमी से छात्र परेशान (Video)

Sunday, Nov 11, 2018 - 01:30 PM (IST)

सिरमौर (रोबिन): पहाड़ी क्षेत्र शिलाई के अंतर्गत दो पहाड़ों के बीच में बसा टिम्बी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कई समय से कमरों की कमी के कारण छात्रों को अपनी पढ़ाई करने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय में कंप्यूटर क्लास व साइंस लैब क्लास है जो बिल्कुल ठप हो चुकी है। सात-आठ कमरों की कमी के कारण छात्रों की पढ़ाई पर असर हो रहा है जबकि यहां पर कई किलोमीटर पैदल चल कल छात्र ग्रहण करने के लिए पहुंचते हैं। विद्यालय में सुविधाएं ना मिलने से छात्र परेशान हैं।


उधर विद्यालय के अध्यापकों ने बताया कि छात्रों को बिठाने में बड़ी मुश्किलें हो रही है।  प्रशासन से कई बार इस समस्या से अवगत करा चुके हैं। यहां की समस्या ज्यों की त्यों बनी है। इसके अलावा विद्यालय की ओर जाने वाले रास्ते पर बड़े-बड़े पत्थर पर चलकर कई बार छोटे बच्चे गिरकर चोटिल भी हुए हैं। ब्लॉक इंचार्ज ने बताया कि विद्यालय में कमरों बनाने के लिए एक करोड़ की राशि पीडब्ल्यूडी विभाग को संकलित की गई है पर किसी कारण से उनका कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है। इसकी शिकायत दोबारा विभाग को की जाएगी और यहां पर जो कमरों की असुविधा ग्रामीण बच्चों को हो रही है, जल्द दूर की जाएगी। 

Ekta