शिक्षा विभाग का फरमान, स्टूडैंट से करवाया पर्सनल काम तो टीचर्स की खैर नहीं

Monday, Oct 23, 2017 - 09:32 AM (IST)

शिमला: स्कूली बच्चों से अगर शिक्षक अपने निजी काम करवाते पकड़े गए तो उनकी खैर नहीं। शिक्षा विभाग ने सख्ती बरतते हुए स्कूलों में ऐसे मामले सामने आने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने स्कूल मुखियों को परिसर में ऐसे मामलों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा है। उन्हें स्कूलों में यह देखना होगा कि कहीं कोई शिक्षक बच्चों से अपना निजी कार्य तो नहीं करवा रहा है। यदि इस दौरान कोई शिक्षक ऐसा क रता पाया गया तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि विभाग को इस संबंध में कई शिकायतें मिली हैं। इसके चलते विभाग ने यह निर्देश जारी किया है। 


अध्यापकों को बच्चों के साथ सभ्य भाषा और सही व्यवहार करना होगा
विभाग के निदेशक डा. बी.एल. विंटा ने बताया कि बच्चे स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने आते हैं और शिक्षकों का पहला कार्य उन्हें पढ़ाना है। इस दौरान उन्हें बच्चों के साथ सभ्य भाषा व सही व्यवहार करना होगा। शिक्षक स्कूली बच्चों से अपना निजी कार्य नहीं करवा सकेंगे। गौर हो कि विभाग स्कूलों में सभ्य भाषा का प्रयोग करने के आदेश पहले ही जारी कर चुका है।