Rape के बयान से पलटी छात्रा, TGT जमानत पर रिहा

Thursday, Aug 24, 2017 - 12:11 AM (IST)

मंडी: सरकाघाट उपमंडल के बलद्वाड़ा क्षेत्र के एक स्कूल में कार्यरत टी.जी.टी. पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा 24 घंटे के अंदर अपने बयान से पलट गई है, जिसके बाद टी.जी.टी. को जमानत पर रिहा कर दिया गया। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा मंडी ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट निदेशक को भेज दी है। छात्रा ने टी.जी.टी. के खिलाफ पुलिस चौकी हटली में 20 अगस्त को मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने 23 अगस्त को छात्रा का मैजिस्टे्रट के समक्ष बयान कलमबद्ध करवाया, जहां उसने उसके साथ किसी प्रकार का दुष्कर्म होने से मना कर दिया। एस.पी. अशोक कुमार का कहना है कि कोर्ट में अपना बयान कलमबद्ध करवाने के दौरान छात्रा ने उसके साथ दुष्कर्म होने की बात को नकार दिया था। टी.जी.टी. को अदालत ने बुधवार को जमानत पर रिहा कर दिया।