प्रोफैसर के साथ मारपीट करने वाला छात्र चढ़ा पुलिस के हत्थे

Tuesday, Apr 09, 2019 - 10:19 PM (IST)

नाहन: महाविद्यालय नाहन में सोमवार को एक प्राध्यापक के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि सोमवार को महाविद्यालय नाहन में कार में तेज आवाज में म्यूजिक सुन रहे 3 छात्रों को जब एक प्राध्यापक ने म्यूजिक बंद करने को कहा था तो एक छात्र ने प्राध्यापक के साथ मारपीट की थी। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। ए.एस.पी. सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्राध्यापक के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी छात्र नितिन राणा को गिरफ्तार कर लिया है।

डी.सी. से मिले प्राध्यापक, आरोपी के खिलाफ मांगी कठोर कार्रवाई

उधर, डा. यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन में वरिष्ठ प्राध्यापक के साथ छात्रों द्वारा किए गए दुव्र्यवहार के मामले में प्राचार्य डा. वीणा राठौर के नेतृत्व में कालेज प्राध्यापक डी.सी. सिरमौर से मिले और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गुहार लगाई। इस दौरान डी.सी. सिरमौर ललित जैन ने प्राध्यापकों से कहा कि जहां गुरुजनों का सम्मान नहीं होगा, वहां काम करना मुश्किल है। उन्होंने आरोपी छात्रों के खिलाफ  कठोर कार्रवाई करने तथा महाविद्यालय में शैक्षणिक माहौल को बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त का प्रबंध करने का आश्वासन दिया।

Vijay