कालेज में स्टाफ न होने पर फूटा छात्रों का गुस्सा, रैली निकाल की नारेबाजी

Tuesday, Jul 10, 2018 - 07:34 PM (IST)

लंज: शिक्षा के क्षेत्र में बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकार के ये दावे लंज कालेज में हवा नजर आ रहे हैं, जहां स्टाफ ही नहीं है। लंज कालेज में स्टाफ  न होने पर आज छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, छात्र उस समय भड़क उठे जब उनको पता चला कि पिछले कल ही राजनीतिक शास्त्र के प्रोफैसरों की नियुक्तियां की गईं, जिसमें लंज महाविद्यालय के लिए प्रोफैसर की कोई नियुक्ति नहीं की गई जिस पर छात्र भड़क गए व उन्होंने सुबह से ही कक्षाओं का बहिष्कार करना शुरू कर दिया। कक्षाओं का बहिष्कार धीरे-धीरे रैली में बदल गया व छात्रों ने लंज बाजार में रोष रैली निकालकर सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ  नारेबाजी की। कालेज छात्र इसके बाद पिं्रसीपल के आफिस के बाहर बैठकर सामूहिक तौर पर विश्वविद्यालय प्रशासन व सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे।


कक्षाओं का बहिष्कार करते रहेंगे छात्र
छात्रों का कहना है कि जल्द कालेज में स्टाफ  की नियुक्तियां नहीं की गईं तो छात्र कक्षाओं का बहिष्कार करते रहेंगे व जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल से भी गुरेज नहीं करेंगे। छात्रों का कहना है कि जब से कालेज खुला है तब से लंज महाविद्यालय में एक कॉमर्स की पोस्ट खाली चल रही है। यहां तक कि मैथ की कोई पोस्ट लंज कालेज के लिए नहीं दी गई है। राजनीतिक शास्त्र के प्रोफैसर, अंग्रेजी के प्रोफैसर, म्यूजिक के प्रोफैसर, प्रिंसीपल, तबलावादक व क्लर्क की भी 3 पोस्टें खाली चल रही हैं, जिसकी वजह से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है।

Vijay