जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही मां, बाहर फंसे बेटों की शक्ल देखने को छटपटा रही

Tuesday, Mar 31, 2020 - 11:27 AM (IST)

ज्वालामुखी : प्रदेश के ज्वालामुखी से झकझोर कर रख देने वाली एक वीडियो सामने आई है, जिसमें एक मां ब्रेन हैमरेज से जीवन और मौत के बीच अपनी आखिरी सांस ले रही है। महिला की बीमारी को लेकर डाक्टर भी कह चुके हैं कि बहुत ही कम उम्मीद है इनके ठीक होने की। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो पीड़ित मां की बेटी द्वारा बनाया गया है, जहां वह रो-रोकर अपने भाइयों की घर वापसी की मदद के लिए गुहार लगा रही है। यह परिवार ज्वालामुखी के वार्ड नं. 1 का रहने वाला है, जहां शकुंतला देवी (59) पत्नी राम कृष्ण ब्रेन हैमरेज की बीमारी से ग्रस्त है और दुर्भाग्यवश उसके दोनों बेटों में एक राजस्थान के जैसलमेर और दूसरा आंध्र प्रदेश में लॉकडाऊन के बीच फंसे हैं।

वीडियो में मां बोल नहीं पा रही है, परन्तु इशारों में ही अपने दोनों बेटों की शक्ल देखने को छटपटा रही है, जबकि लॉकडाऊन के बीच अलग-अलग राज्यों में फं से उनके दोनों बेटे भी मां से मिलने के लिए तरस रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बीमार मां की बेटी बिलख-बिलख कर गुहार लगा रही है कि उसकी मां अपने बेटों को आखिरी बार देखना चाहती है, कोई सहायता कर दो। शकुंतला की बेटी शोभा देवी ने लगभग 15 सैकेंड की यह वीडियो टिक-टॉक व फेसबुक पर शेयर की है, जहां उसने अपने भाइयों को अपनी मां से मिलाने की फ रियाद प्रशासन व लोगों से की है।

kirti