सरकारें बदलने से नहीं बदलता संविधान का ढांचा : वीरभद्र सिंह

Saturday, Jun 10, 2017 - 01:16 AM (IST)

ऊना: शुक्रवार को ऊना के पेखुबेला में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के ऊना टर्मिनल के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि जब कहीं भी कोई जनहित में विकास कार्य होते हैं तो सभी लोगों को इसमें प्रसन्नता होनी चाहिए, ऐसे में किसी भी तरह की राजनीति न करके बल्कि सभी को मिलकर अपने क्षेत्र के विकास के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी केंद्र सरकार की तरह ही है। राज्य सरकार भी संविधान का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर सरकारें बदलती रहती हैं लेकिन संविधान का ढांचा एवं सरकारों के काम करने का ढंग नहीं बदलता। इस दौरान उन्हेंने भी केन्द्रीय मंत्री से इस प्रोजैक्ट के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार एवं स्थानीय ट्रांसपोट्र्ज को ही इसके टैंडर मिलने की बात कही। उन्होंने इससे पूर्व लालसिंगी सड़क पर 3 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले ऊना-जलेड़ा पुल के स्तरोन्नयन के लिए भूमि पूजन किया।