दाड़ला व बागा में दिखा हड़ताल का असर, हजारों ट्रकों के थमे पहिए

Friday, Jul 20, 2018 - 04:37 PM (IST)

अर्की: पूरे देश में की जा रही ट्रकों की हड़ताल का अर्की उपमंडल में भी काफी असर रहा। सड़कों पर कहीं भी कोई ट्रक आज चलता हुआ नजर नहीं आया। दाड़ला व बागा में जहां 2 बड़े उद्योग हैं वहां आज पूर्ण रूप से चक्का जाम रहा। दोनों ही स्थानों पर हजारों ट्रकों की लम्बी लाइनें लगी रहीं तथा मल ढुलाई पूर्ण रूप से बंद रही। इस हड़ताल के कारण ट्रक आप्रेेटरों को एक ही दिन में 2 करोड़ रुपए से अधिक का नुक्सान उठाना पड़ा। एस.डी.टी.ओ .के प्रधान रत्न मिश्रा व ए.डी.के.एम. के प्रधान बालक राम शर्मा ने कहा कि जब तक केन्द्र द्वारा उनकी मांगें नहीं मानी जाती है उनका आन्दोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ट्रक आप्रेटर नए बने मोटर अधिनियम का तब तक विरोध जारी रखेंगे जब तक इस अधिनियम को वापस नहीं लिया जाता है।

Vijay