वन विभाग की टीम पर हमले का मंत्री ने लिया कड़ा संज्ञान, बाेले-आरोपियों के खिलाफ हाेगी कड़ी कार्रवाई

Saturday, Apr 25, 2020 - 06:18 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): लगघाटी में लकड़ी तस्करों द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों पर हमले का कड़ा संज्ञान लेते हुए वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक और वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने वारदात के समय मौके पर मौजूद कर्मचारियों से पूरी जानकारी ली। मंत्री ने कहा कि वन विभाग की टीम पर लगघाटी में तस्करों ने रात के अंधेरे में पत्थरों से हमला कर जान से मारने की कोशिश की थी। इस घटनाक्रम में वन रक्षकों ने बड़ी सूझबूझ का परिचय देते हुए सराहनीय कार्य किया है।

वन मंत्री ने कहा कि पुलिस अधीक्षक को तस्करों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वन रक्षकों की सुरक्षा के लिए बचनबद्ध है। इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लगघाटी की वारदात के सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Vijay