इंदौरा में तूफान-बारिश से कई मकान व गऊशालाएं क्षतिग्रस्त, आम की फसल को भारी नुक्सान

Thursday, Jun 16, 2022 - 12:32 AM (IST)

इंदौरा (आशीष): इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के तहत आते कई गांवों में देर शाम आए तूफान व भारी बारिश से कई मकानों की टीन उखड़ गई तो कहीं गऊशालाएं तहस-नहस हो गईं। इसके अलावा आम की तैयार फसल भी तबाह होने से क्षेत्र के सैंकड़ों किसानों-बागवानों व व्यापारियों की कमर टूट गई है। कई गांवों में पेड़ गिर गए व जड़ से ही उखड़ गए। वहीं तूफान से हुई क्षति के चलते क्षेत्र में देर रात तक विद्युत आपूर्ति पूर्णतया बाधित रही। इंदपुर गांव में विजय शर्मा व विनय शर्मा के लुगाट के बगीचे से लगभग 14 पेड़ जड़ से ही उखड़ गए हैं। तूफान से प्रभावित किसानों व बागवानों ने सरकार से सहायता राशि देने की अपील की है।

इस संदर्भ में नायब तहसीलदार इंदौरा मदन लाल ने बताया कि कई सड़क मार्ग जो पेड़ गिरने से बंद थे, उन्हें हटाकर शुरू कर दिया गया है जबकि कुछ लिंक रोड अभी भी बंद हैं। कल से संबंधित पंचायत के पटवारी मौके देखने जाएंगे व कुल क्षति का अनुमान लगाया जाएगा। विभिन्न पंचायतों के प्रधानों ने पीड़ितों की सहायता के लिए सरकार से अपील की है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay