किसानों पर बरपा आंधी-तूफान का कहर, गेहूं की फसल तबाह (Watch Video)

Thursday, May 02, 2019 - 03:38 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): सिरमौर जिला में शाम से लगातार तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश होती रही। तूफान-बारिश से गेंहू की फसल खेतों में बिछ गई है। शिलाई में किसानों पर तूफान खूब कहर बरपा रहा है। पहाड़ी क्षेत्र के किसानों का कहना है कि आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश से गेहूं की फसल को नुक्सान पहुंचा है। इन दिनों क्षेत्र में गेहूं की फसल पक कर तैयार हो चुकी है लेकिन तेज तूफान और बारिश किसानों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। किसानों की पूरे साल की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। बता दें कि किसान गेहूं की फसल से अपना गुजर-बसर करते हैं।

फसल के खराब होने का पैदा हुआ खतरा

किसानों का कहना है कि पिछले वर्ष क्षेत्र में गेहूं की फसल अच्छी नहीं हुई थी लेकिन इस बार समय-समय पर बारिश मिलने से गेहूं की फसल अच्छी नजर आ रही थी परंतु बीती रात आए तूफान से गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई है, जिससे फसल के खराब होने का खतरा ज्यादा हो गया है।

Vijay