इंदौरा में भीषण तूफान से 40 गांवों की बिजली गुल, आम व लीची को नुक्सान

Sunday, Jun 28, 2020 - 10:22 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): इंदौरा क्षेत्र में रविवार रात लगभग 9.30 बजे आए भीषण तूफान व हल्की बारिश से भले ही लोगों को दिनभर की भीषण गर्मी से राहत मिली लेकिन तूफान शुरू होते ही घंडरां, पनियाला, मौकी, सांगी, चंदुई, सनौर, घगवां, मलाहड़ी, सुरड़वां व मंड क्षेत्र के गांवों सहित लगभग 40 गांवों की बिजली गुल हो गई, जिससे लोगों खासकर रोगियों व बच्चों वाले परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

वहीं इस तूफान से आम व लीची के बागवानों को भारी नुक्सान का सामना करना पड़ा है। आम के व्यापारी धर्म पाल शर्मा व बृजमोहन ने बताया कि लॉकडाऊन के कारण पहले ही मंदी की मार पड़ रही थी और अब बाकि कसर तूफान पूरी कर रहे हैं। हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी भी तरह के अन्य जानमाल के नुक्सान की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

Vijay