नयनादेवी में तूफान ने बढ़ाई श्रद्धालुओं की परेशानी, बारिश ने करवाया ठंड का एहसास

Friday, May 17, 2019 - 09:20 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): हिमाचल प्रदेश की ऊंची पहाडिय़ों पर तूफान और बारिश के कारण एक बार फिर गर्मी के इस मौसम में ठंड का अहसास हो गया है। शुक्रवार को जिला बिलासपुर के अंतर्गत आते स्वारघाट व श्रीनयनादेवी में तेज तूफान और बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

वीरवार को आसमान में एकाएक छाए काले बादलों से दिन में ही अंधेरा हो गया, जिसके बाद तेज तूफान और बारिश का दौर शुरू हो गया। इस दौरान श्रीनयनादेवी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु लगाए गए टैंट भी तूफान की चपेट में आकर उड़ गए, जिससे मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ी।

वहीं तेज तूफान के कारण दुकानदारों को दुकानें बंद करने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Vijay