पंजाब के युवकों ने की बीच बाजार दबंगई, ट्रिपल राइडिंग से रोका तो बाइक से कांस्टेबल को घसीटा

Thursday, Oct 07, 2021 - 04:03 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : पंजाब निवासी तीन युवकों द्वारा जिला मुख्यालय के ट्रैफिक लाइट चौक पर सरेआम दबंगई दिखाने का सनसनीखेज मामला सामने आया। ट्रिपल राइडिंग कर रहे युवकों को रोकने का प्रयास करने वाले पुलिस कांस्टेबल को इन युवकों द्वारा बाइक के साथ काफी दूर तक घसीटा गया। वहीं घटना के दौरान जहां पुलिस कर्मचारी घायल हुआ वहीं बाइक गिरने के चलते तीनों पंजाबी युवक भी घायल हुए हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों युवकों को दबोच लिया जबकि उनकी बाइक को भी कब्जे में ले लिया गया। मामले की एसपी अर्जितसेन ठाकुर और एडिशनल एसपी प्रवीण धीमान ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एएसपी परवीन धीमान ने कहा कि पुलिस घटना के संबंध में कानून के अनुसार कार्रवाई अमल में ला रही है। 

जिला मुख्यालय के ट्रैफिक लाइट चौक पर वीरवार को पेश आई एक घटना के दौरान एक बाइक पर सवार तीन पंजाबी युवकों की दबंगई सरे बाजार देखने को मिली। दरअसल ट्रिपल राइडिंग कर रहे पंजाबी युवकों के बारे में ट्रैफिक लाइट चौक पर खड़े कॉन्स्टेबल मनीष को वायरलेस ब्लॉक में सूचना मिली थी। जब बाइक सवार युवक ट्रैफिक लाइट चौक के पास पहुंचे तो कॉन्स्टेबल मनीष कुमार ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन इन युवकों ने बाइक को रोकने की बजाय उसे और तेज कर लिया। जिसके चलते मुनीश कुमार काफी दूर तक बाइक के साथ ही घिसटता चला गया और घायल हो गया। हादसे में जहां मनीष कुमार को चोट आई है, वहीं बाइक सवार तीनों युवक भी घायल हुए। पुलिस कर्मचारी को तीनों युवकों के साथ उल्टा देख दुकानदार भी फटाफट घटनास्थल की ओर दौड़े और उन्होंने फौरन तीनों युवकों को काबू किया। तीनों युवक पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिला के मूसापुर गांव निवासी बताए गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ऊना अर्जितसेन ठाकुर और एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान भी मौके पर पहुंचे। एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लिया है उनकी मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है घटना के संबंध में तीनों पंजाबी युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
 

Content Writer

prashant sharma