नगर निगम क्षेत्र में 5 अवैध निर्माण कार्यों को रूकवाया

Thursday, Feb 10, 2022 - 12:24 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : नगर निगम धर्मशाला ने पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में चल रहे अवैध निर्माण कार्यां को रूकवा दिया है। अवैध निर्माण कार्यां को लेकर निगम प्रशासन द्वारा जारी कार्रवाई के तहत उक्त निर्माण कार्यां को रूकवाया है। साथ ही शहर के अन्य लोगों को भी चेताया है कि वह भी अवैध निर्माण न करें। इतना ही नहीं नालियों और सड़कों के साथ फुटपाथ पर अपनी दुकानदारी सजाए बैठे दुकानदारों को भी इन्हें हटाने को लेकर निर्देश जारी किए हैं। नगर निगम धर्मशाला की 31 जनवरी को हुई आमसभा की बैठक में पार्षदों समेत स्वयं महापौर ने अवैध निर्माण का मामला उठाया था। इसके बाद इसी बैठक में बकायदा कमेटी गठित कर अवैध निर्माण रोके जाने पर कार्रवाई को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया गया था। इतना ही नहीं नालियों और सड़कों पर ही सामान सजाए बैठे दुकानदारों की प्रतिदिन निरीक्षण करने को जलेकर कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी द्वारा इन मामलों पर नजर रखी जा रही है। इसके चलते निगम ने मैक्लोडगंज क्षेत्र में अवैध निर्माण के पांच मामलों में कार्रवाई करते हुए इन्हें रोक दिया। साथ ही कुछ मामलों में चेतावनी भी जारी है। उधर, नगर निगम धर्मशाला के मेयर ओंकार नैहरिया ने कहा कि मैक्लोडगंज में करीब आधा दर्जन निर्माण कार्यां को नियमानुसार न होने के चलते रूकवाया गया है। साथ ही नालियों और सड़कों पर कब्जा जमाए बैठे दुकानदारों को भी इन्हें हटाने को लेकर चेतावनी दी गई है। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
 

Content Writer

prashant sharma