गेहड़वीं में सड़क को चौड़ा करने का कार्य बंद, व्यापारी व जनता परेशान

Monday, Dec 31, 2018 - 03:36 PM (IST)

बिलासपुर : झंडूता विधानसभा क्षेत्र के गेहड़वीं बाजार में ढुलमुल गति से चल रहे व लंबे समय से बंद पड़े सड़क को चौड़ा करने के कार्य पर अब धीरे-धीरे लोगों में विभाग के प्रति विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं। गेहड़वीं बाजार के दुकानदारों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग ने लगभग 2 महीने पहले गेहड़वीं बाजार में सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू किया था जिसके लिए विभाग ने सड़क के किनारे दुकानों के सामने लगे डंगे भी उखाड़ दिए। दुकानदारों के अनुसार विभाग के उच्च अधिकारियों ने गेहड़वीं व्यापार मंडल के समस्त व्यापारियों से वायदा किया था कि एक सप्ताह के भीतर ही बाजार के सभी डंगों को पुन: निर्मित कर दिया जाएगा व बाजार की सड़क को पक्का भी कर दिया जाएगा लेकिन 2 महीने बीत जाने पर भी बाजार में कोई काम नहीं हुआ।

इस विषय पर कोई उचित कार्रवाई नहीं

इस अधूरे काम के चलते व्यापारियों के साथ-साथ बाजार में आने वाले सभी लोगों को कच्ची सड़क से उडऩे वाली धूल-मिट्टी से परेशानी हो रही है। इन दुकानदारों ने बताया कि विभाग के अधिशासी अभियंता घुमारवीं के समक्ष इस विषय में कई बार फरियाद लगाई गई मगर फिर भी इस विषय पर कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई। गेहड़वीं व्यापार मंडल प्रधान राजकुमार, वरिष्ठ उपप्रधान देशराज शर्मा और सचिव हरीश के साथ विजय गौतम, मनोहर शुक्ला, मंगल, रमेश नड्डा, बुल्लू राम, जमशेद, राजेश नड्डा, राजेश चंदेल, कश्मीर सिंह, होशियार सिंह, संदीप व रोशन लाल इत्यादि समस्त व्यापारियों ने विभाग एवं स्थानीय विधायक से आग्रह किया कि गेहड़वीं बाजार में उखाड़े गए डंगों को पुन: लगाकर बाजार एवं सड़क को जल्द ही ठीक किया जाए ताकि बाजार में आने वाली समस्त जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

kirti