अजनोली में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, बोगी के 3 शीशे टूटे

Saturday, Nov 19, 2022 - 09:12 PM (IST)

ऊना (अमित): नई दिल्ली से हिमाचल के अंब अंदोरा के बीच चलने वाली प्रीमियम ट्रेन सेवा वंदे भारत पर पथराव की घटना सामने आई है। हालांकि इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची लेकिन एक बोगी के 3 शीशे टूट गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रवासी श्रमिकों के बच्चों ने रेलवे स्टेशन से आगे फाटक पर बने एक पुल से गुजरती वंदे भारत पर पथराव कर दिया। रेलवे पुलिस फोर्स ने स्थानीय लोगों की मदद से फौरन बच्चों को दबोच लिया, वहीं उनके परिजनों को भी तलब किया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 13 अक्तूबर को ही इस ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया गया था जबकि करीब एक माह के भीतर ही ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आ गई है। 

शनिवार देर शाम इस मामले को लेकर अजनोली स्थित रेलवे फाटक पर काफी गहमागहमी का माहौल रहा। जहां रेलवे पुलिस फोर्स के अधिकारी और कर्मचारी इन बच्चों को ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने की हिदायत देते दिखाई दिए जबकि स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों ने भी रेलवे पुलिस फोर्स के अधिकारियों के साथ इन बच्चों और उनके परिजनों को सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा का पाठ पढ़ाया। बताया जा रहा कि प्रवासी श्रमिकों द्वारा माफी मांगे जाने और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद इस मामले को रफा-दफा कर दिया गया है। इस मौके पर स्थानीय पंचायत के उपप्रधान ठाकुर मंगल सिंह ने बताया कि रेलवे पुलिस फोर्स के अधिकारियों द्वारा वंदे भारत एक्सप्रैस पर पथराव के आरोप में कुछ बच्चों को तलब किया गया था, वहीं उनके परिजनों को भी मौके पर बुलाकर चेतावनी दी गई है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay