कांगड़ा जा रही चलती ट्रेन पर पहाड़ी से गिरी चट्टान, यात्री घायल

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 03:10 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): बैजनाथ-पपरोला रेलवे स्टेशन पर एक चलती ट्रेन पर पहाड़ी से चट्टान गिरने से यात्री घायल हो गए। कुछ समय के लिए रेल मार्ग पर यातायात भी बाधित रहा। घटना शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे हुई। जब पपरोला की ओर से पठानकोट जा रही रेलगाड़ी जैसे ही रेलवे स्टेशन से पराैर रेलवे स्टेशन की ओर आगे बढ़ी तो पहाड़ी से एक चट्टान रेलवे की बोगी पर आ गिरी जिस कारण दरवाजे के पास खड़ा एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे तुरंत डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद आयुर्विज्ञान चिकित्सालय एवं महाविद्यालय टांडा रेफर कर दिया गया।
PunjabKesari

उधर सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा सारी स्थिति की समीक्षा की कुछ समय पश्चात चट्टान को हटाकर अतिरिक्त रेल इंजन के माध्यम से रेल को वापस मारंडा स्टेशन की ओर ले जाया गया। घटना में एक बोगी को भी हल्की हानि पहुंची है। रेलवे विभाग के अधिकारी सारे मामले की जांच कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News