पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर कांस्टेबल घायल, थाना प्रभारी बाल-बाल बचे

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 09:14 PM (IST)

सुजानपुर (ब्यूरो): रविवार सुबह जब क्षेत्र में बारिश शुरू हुई तो ब्यास पुल के पास लॉकडाऊन में लगे कर्फ्यू के दौरान पुलिस नाके के कार्यस्थल पर पहाड़ी से भू-स्खलन होने पर भारी-भरकम पत्थर अचानक एकाएक नीचे गिरने लगे। जब यह घटना घटी तो थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री अपनी गाड़ी में ब्यास पुल पर लगाए पुलिस नाके का निरीक्षण कर रहे थे। पहाड़ी से गिर रहे कुछेक पत्थर उनकी गाड़ी के आगे गिरे, जिससे वह बाल-बाल बच गए परंतु इस दौरान एक भारी-भरकम पत्थर नाके पर तैनात पुलिस जवान सुरेंद्र कुमार की टांग पर गिर गया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया।

थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने बताया कि पहाड़ी से गिरा हुआ एक पत्थर कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार की टांग पर लगा, जिससे वह जख्मी हो गया। जख्मी हालत में सुरेंद्र कुमार को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। इस हादसे के बाद उक्त घटनास्थल जहां पर नाका लगाया गया था, उसको तुरंत बदल कर ब्यास पुल के पास शिफ्ट कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News