तीसा में भीड़ का पुलिस पर पथराव, एएसपी समेत 15 पुलिसकर्मी घायल

Monday, Jul 31, 2017 - 03:50 PM (IST)

चंबा: तीसा में रेप का मामला सामने आने के बाद हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। हालात इतने बेकाबू हैं कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थराव कर दिया। बताया जा रहा है कि पत्थरबाजी में एएसपी वीरेंद्र सिंह ठाकुर समेत कुल 15 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। पत्थरबाजी में एडीएम और एसएचओ तीसा भी घायल हुए हैं। पुलिसकर्मियों को सिर पर चोटें आई हैं। रविवार के मुकाबले सोमवार को उपद्रवियों की भीड़ काफी बढ़ गई है। ये प्रदर्शनकारी खुशनगरी को जा रहे थे, जब डौरी में पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो भीड़ ने पत्थराव शुरू कर दिया। हालात को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। लोगों को काबू करने के लिए अतिरिक्त फोर्स मंगाई जा रही है। भंजराड़ू में अग्निशमन केंद्र होने के बावजूद जिला मुख्यालय से भी फायर टैंडरों को तीसा बुला लिया गया है। 


क्या है मामला
ये मामला उस वक्त शुरू हुआ जब एक शिक्षक पर रेप का आरोप लगा। छात्रा के परिवार के मुताबिक शिक्षक ने छात्रा को फोन कर खेतों में बुला कर उससे रेप किया था। इतना ही नहीं उसने छात्रा को फेल करने की धमकी भी दी थी। इस बात के डर से छात्रा उसकी हवस का शिकार बनती रही। जब छात्रा को उसके परिजनों ने सहमे हुए देखा तो उसने सारी बात बता दी। इसके बाद परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ तीसा थाना में शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। मगर इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ और हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है।