पहाड़ी से चलती बाईक पर गिरा पत्थर, झाड़ियों पर अटका चालक

Thursday, Oct 17, 2019 - 12:02 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : जिला मुख्याल्य से 5 किलोमीटर के दूरी पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से हादसा हुआ। ये वाक्या सुबह के समय आठ बजे का जब निजी बस के चालक प्रदीप अपने बाईक पर बढ़ई से भल्याणी के लिए निकल पड़ था तो शलधारी के पास अचानक पहाड़ी से सड़क पर पत्थर गिरने से अनियत्रित हो सड़क से 50 फीट नीचे जा गिरा। लेकिन चालक झाड़ियों पर जा टिका, जिसके कारण चालक बच गया।और बाईक के परखच्चे उड़ गए।

चालक प्रदीप ने खुद ही अपने घर वालों को इस हादसे की जानकारी दी गई और घर वालों ने तुरंत मौके पर आ कर प्रदीप को क्षत्रीय अस्पताल में ले जा कर डाॅक्टर से चैकअप करवाया। वहीं डाॅक्टर ने चैकअप करने के वाद डिसचार्ज किया। चालक को मामूली चोट हाथ और पैर में आई है। वहीं देश राज, राजपाल, यशपाल, बांटू ने बताया कि कुछ माह पहले भी यहां पर हादसा हुआ था। उन्होंने कहा कि इस जगह पर कैश बैरियर भी नहीं हैं और यह एक खतरनाक मोड़ भी हें जिसे अन्धा मोड़ कहते हैं। न ही यहां पर विभाग के द्वारा कोई ऐसा सुचना पट्ट भी नहीं लगाया गया हैं। उन्होने कहा कि कई वर्षों पहले इसी मोड़ से बस भी गिर गई थी। उन्होने बताया कि विभाग को कई बार इस बारे में भी अवगत करवाया गया।

Edited By

Simpy Khanna