इंदौरा में आंधी, वर्षा व ओलावृष्टि का कहर, कई गांवों में पसरा अंधेरा

Monday, Jun 03, 2019 - 09:20 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पिछले कुछ दिनों से गर्मी अपने चरम पर थी और पंजाब से सटा होने के कारण इंदौरा के निचले मैदानी गांवों में गर्मी किसी प्रकोप से कम नहीं थी। यहां बीते कल 47 डिग्री सैल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं सोमवार शाम को पहले तो धूल भरी आंधी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया लेकिन बाद में रात करीब सवा 8 बजे हुई बूंदाबादी ने लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत अवश्य प्रदान की है। वहीं धूल भरी आंधी से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई और समाचार लिखे जाने तक कई गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है।

ओलावृष्टि से लीची व आम के फल को नुक्सान का अंदेशा

फिलहाल उक्त आंधी से किसी भी तरह के नुक्सान की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है लेकिन हल्की बारिश व हवाओं से तापमान में गिरावट अवश्य हुई है, जिससे गर्मी के प्रकोप से लोगों को कुछ हद तक सुकून मिला है। दूसरी तरफ ओलावृष्टि से लीची व आम के फल को नुक्सान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Vijay