दुकान से चोरी हुआ सामान, कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज

Friday, Aug 10, 2018 - 04:42 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): अम्ब पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक नसीब सिंह निवासी लोअर अंदौरा ने शिकायत में बताया है कि वह बिजली की दुकान करता है और खुद भी इलैक्ट्रीशियन का काम करता है। गत 22 जुलाई को वह किसी काम से दुकान से घर गया और जब वापस आया तो दुकान से बड़ी मात्रा में सामान गायब था। उसने बताया कि जब वह दुकान से गया था तो वहां पर कुछ लोग रैकी कर रहे थे और उसने उन्हें दुकान के इर्द-गिर्द घूमते हुए देखा था। उसने शक जाहिर किया है कि उसकी दुकान से उन्हीं लोगों ने सामान गायब किया है।

दुकान से ये सामान हुआ चोरी
दुकान से 2 सीलिंग फैन, एक प्लग बॉक्स, 50 के करीब बिजली के स्विच, 43 सॉकेट, 20 फ्यूज ग्रिप, बिजली की रैप रोल व तार के रोल सहित दुकान से हजारों रुपए का सामान चोरी हुआ है। उसने 24 जुलाई को इस घटना के बारे में पुलिस में शिकायत की थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई उचित कार्रवाई न करने के चलते उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी है। वहीं डी.एस.पी. अम्ब मनोज जम्वाल का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आई.पी.सी. की धारा 451, 379, 380 व 34 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Vijay