सहकारी बैंक का Desktop चुराया, कई दुकानों के तोड़े ताले

Wednesday, Jul 26, 2017 - 09:31 PM (IST)

श्री रेणुका जी: बीती रात ददाहू में एक साथ कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया, जिसमें एक सहकारी बैंक के ताले तोड़े गए तथा कई अन्य दुकानों में भी चोरी का प्रयास किया गया। इन वारदातों में एक बिजली के सामान की दुकान के ताले तोड़कर 13,000 रुपए कैश व कम्प्यूटर सिस्टम आदि पर चोर हाथ साफ  कर गए, वहीं 2 अन्य राशन की दुकानों के ताले तोडऩे का प्रयास किया गया लेकिन चोर इसमें सफल नहीं हो पाए। एक ही रात में हुई चोरी की कई वारदातों से ददाहू बाजार के व्यापारी सहमे हुए हैं। रेणुका जी थाना के प्रभारी ए.एस.आई. रघुवीर सिंह ने बताया कि सहकारी बैंक से डैस्कटॉप चोरी हुआ है, वहीं एक अन्य दुकानदार राम कुमार ने अपनी दुकान से कम्प्यूटर सिस्टम समेत कुछ नकदी चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई है। 

48,000 रुपए के नुक्सान का अनुमान 
उन्होंने बताया कि दोनों जगह हुई चोरियों में करीब 48,000 रुपए के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, चोरी की इन वारदातों से खौफजदा स्थानीय लोगों ने पुलिस से रात को गश्त बढ़ाए जाने की मांग करते हुए कहा कि इससे पूर्व भी क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं और चोर बेखौफ चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं, ऐसे में पुलिस को कारगर कदम उठाने होंगे अन्यथा लोगों को और नुक्सान झेलना पड़ेगा।