ऊना में पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने से मचा हड़कंप, उर्दू में लिखा हुआ है संदेश

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2019 - 12:56 PM (IST)

टाहलीवाल (गौतम) : विधुत उपमंडल क्षेत्र कार्यलय टाहलीवाल के परिसर में जश्न ए आजादी के गुब्बारे पहुंचने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को यह गुब्बारे टाहलीवाल विधुत उपमंडल कार्यलय परिसर में पहुंचे है जिसका पता संबधित विभाग के कर्मचारियों को बुधवार सुबह चला। कर्मचारियों द्बारा इसकी सूचना तुरंत उपमंडल अधिकारी को दी गई। उपमंडल अधिकारी द्बारा इस बारे पुलिस चौकी टाहलीवाल को सूचित किया गया।

एसआई टाहलीवाल पुलिस चौकी अशोक कुमार ने मौके का निरिक्षण कर पाया कि गुब्बारा दो-तीन सप्ताह पहले का है। कार्यलय से हटकर व उस तरफ किसी के ना आने जाने के कारण गुब्बार किसी को दिखाई नहीं दिया। निरिक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि गुलाबी रंग का गुब्बारा फट चुका है गुब्बारे के साथ उर्दू में लिखा संदेश लिखा हुआ है, उसकी पटिकाएं मौके पर मौजूद पाई गई। गुब्बारा आसमानी मार्ग से होते हुए टाहलीवाल पहुंचा है। पुलिस द्बारा इसकी जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News