CM जयराम ने किया ऐलान, प्रशिक्षु डॉक्टरों को मिलेगा 20 हजार रुपए स्टाइपैंड

Saturday, Oct 01, 2022 - 11:04 PM (IST)

कांगड़ा (किशोर): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रशिक्षु डाॅक्टरों को स्टाइपैंड 17 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपए करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मानव की सेवा का काम डाॅक्टरों के माध्यम से बढ़कर और कोई नहीं कर सकता है। जयराम ठाकुर ने कहा कि 2018 में देश के मेडिकल कॉलेजों में हिमाचल प्रदेश का 35वां रैंक था जिसके उपरांत बढ़कर 25वें स्थान पर आया और अब हिमाचल प्रदेश का स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरे देश में 13वां स्थान है। उन्होंने अपने संबोधन में डाॅक्टरों की पढ़ाई को सबसे कठिन पढ़ाई बताया। इससे पहले डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में प्रशिक्षु डाॅक्टरों द्वारा 3 दिवसीय सांस्कृतिक संध्या सांस्कृति कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर स्थानीय विधायक अरुण कुमार कूका, जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़, कॉलेज के प्रधानाचार्य डाॅ. भानु अवस्थी के अतिरिक्त कई गण्यमान्य व मेडिकल काॅलेज के एचओडी व डाॅक्टर उपस्थित थे।

चिकित्सकों के 500 नए पद भरने की प्रक्रिया शुरू
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार चिकित्सकों के 500 नए पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 5 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। केंद्रीय छात्र संघ के अध्यक्ष राघव राणा ने एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay