वन रक्षक होशियार सिंह हत्याकांड मामले में CBI ने HC में पेश की स्टेटस रिपोर्ट

Wednesday, Nov 22, 2017 - 05:24 PM (IST)

शिमला (राजीव): मंडी जिले के करसोग में वन रक्षक होशियार सिंह की हत्या मामले में सीबीआई ने  बुधवार को हाईकोर्ट में अपनी स्टेृटस रिपोर्ट पेश की है। उन्होंने कोर्ट में बताया कि होशियार सिंह मामले में बीके बिरदी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है और लगातार स्पॉट विजिट भी किया जा रहा है। इस मामले को लेकर अब तक की जांच का पूरा ब्यौरा सीबीआई ने कोर्ट को दिया है और चार सप्ताह बाद फिर CBI इस मामले की स्टेट्स रिपोर्ट दायर करेगी।

9 जून को पेड़ पर लटकी मिली लाश
हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने होशियार सिंह हत्याकांड में 3 केस दर्ज किए थे और इनमें होशियार सिंह की मौत को लेकर 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके आलावा करसोग के कतांडा बीट में हुए अवैध कटान और लकड़ी चोरी का भी मामला दर्ज किया है। एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है और इस मामले से जुड़े कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। होशियार सिंह की लाश 9 जून पेड़ पर लटकी मिली थी जिसके बाद पहले पुलिस जांच कर रही थी। जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया था। लेकिन बाद में इसे सीआईडी को जांच के लिए इस मामले को दे दिया गया, लेकिन जब सीआईडी जांच पूरी नही कर पाई तो हिमाचल हाईकोर्ट ने 13 सितंबर को सीबीआई को इस मामले की जांच सौंपने का आदेश दिया था।