पालमपुर में शहीद मेजर सुधीर वालिया की प्रतिमा स्थापित
punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 03:52 PM (IST)

पालमपुर (ब्यूरो): अमर शहीद मेजर सुधीर वालिया की पुण्यतिथि पर पालमपुर में शहीद की प्रतिमा स्थापित की गई। अशोक चक्र प्राप्त अमर शहीद मेजर सुधीर वालिया की प्रतिमा का अनावरण पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, सांसद इन्दु गोस्वामी और शहीद के पिता रूलिया राम वालिया ने किया। पालमपुर शहर में पालमपुर-धर्मशाला मार्ग पर प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम में पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल, शहीद के पिता रूलिया राम वालिया, माता राजेश्वरी देवी और उनके परिजन उपस्थित रहे।