19 साल में भी नहीं लग पाई शहीद मेजर सुधीर वालिया की प्रतिमा (Video)

Thursday, Aug 30, 2018 - 11:34 AM (IST)

पालमपुर (संजीव राणा): शहीद मेजर सुधीर वालिया की पुण्यतिथि पर बनूरी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई गई। बनूरी निवासी वीर योद्धा मेजर ने 29 अगस्त 1999 को कुपवाड़ा के जंगलों में आतंकवादियों से जूझते हुए शहादत पाई थी। उनको उनकी वीरता के लिए अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। 

वालिया के परिजनों ने शहीद बेटे की प्रतिमा स्थापित करने की मांग दोहराई है। शहीद मेजर के पिता रुलिया राम वालिया ने कहा कि उनके बेटे कर याद में प्रतिमा लगाने का वादा किया गया था लेकिन 19 साल बीत जाने के बाद भी ऐसा नहीं हो पाया है। ना ही बेटे के नाम पर गांव का नामकरण किया गया है। रुलिया राम वालिया ने स्कूल में सांइस ब्लाक के निर्माण की भी मांग की है। वालिया की बहन आशा देवी ने कहा कि उनकी माता भी अपने बेटे की प्रतिमा स्थापित किए जाने की राह ताक रही है।
 

Ekta