भाजपा के वरिष्ठ नेता के बयान से पार्टी में मचा घमासान, बैकफुट पर भाजपा : कुलदीप राठौर

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 03:40 PM (IST)

शिमला (योगराज) : प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के हाल ही में सामने आए बयान से भाजपा में घमासान मच गया है। शांता कुमार ने भाजपा के अंदर राजनीतिक प्रदूषण बढ़ने पर चिंता जाहिर की थी, जिसके बाद भाजपा बैकफुट पर आ गयी है और कांग्रेस ने भी भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है। शांता कुमार के बयान से प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है और कांग्रेस को भी भाजपा को घेरने का बैठे बिठाए मुदा मिल गया है। 

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि शांता कुमार के बयान से भाजपा की अंदरूनी स्थिति जगजाहिर हो गई है। प्रदेश भाजपा के भीतर चल रही वास्तविक स्थिति से भाजपा के वरिष्ठ नेता भी चिंतित है। राठौर ने कहा कि भाजपा वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी कर रही है। भाजपा को सत्ता में लाने में जिन लोगों ने कुर्बानी दी है उन्हें दरकिनार किया जा रहा है और भाजपा में भ्रष्टाचार चरम पर है जिससे जनता के साथ साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता भी अभी दुखी है। भाजपा नेतृत्व अब असलियत को छिपाने के लिए शान्ता कुमार के पास हाजरी भर रहे है लेकिन अब स्थिति बिगड़ चुकी है और सच्चाई सबके सामने आ गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News