अब विद्यार्थी और शिक्षक दोनों की परिभाषा बदली

Sunday, Jun 09, 2019 - 12:31 PM (IST)

धर्मशाला : भारत की नई शिक्षा नीति के प्रारूप को लेकर धर्मशाला के बुद्धिजीवी वर्ग की ओर से उच्च शिक्षा का नया परिदृश्य नई शिक्षा नीति के प्रारूप पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाल स्टेट यूनिवॢसटी अमरीका के प्रोफैसर डा. सुशील शर्मा बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। उन्होंने कहा कि अब विद्यार्थी और शिक्षक दोनों की परिभाषा बदल गई है, इसलिए उच्च शिक्षा में लचीलेपन की आवश्यकता भी बढ़ गई है।

उन्होंने कहा कि अब लोग रिटायरमैंट के बाद भी पढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक सूचना का एकमात्र स्रोत नहीं रह गया है, इसलिए नए सिरे से एक लचीली शिक्षा व्यवस्था खड़ी करनी होगी। इस अवसर पर वर्तमान में सेवाएं दे रहे प्रोफैसर, रिटायर्ड प्रोफैसर व प्रसीपल में एस.के. शर्मा, अरविंद शर्मा, अजय लखनपाल, एम.एल. शर्मा व ज्योति प्रकाश आदि ने भी विचार रखे।

kirti