Himachal: बिलासपुर में खुली प्रदेश की पहली डिजिटल लाइब्रेरी, सीएम सुक्खू ने किया उद्घाटन
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 05:35 PM (IST)
बिलासपुर (राम सिंह): बिलासपुर में राज्य की पहली डिजिटल लाइब्रेरी का मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने उद्घाटन किया गया जो विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित है। इस लाईब्रेरी में एक साथ 40 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। डिजिटल लाइब्रेरी में विभिन्न प्रकार की लगभग 2500 पुस्तकें उपलब्ध करवाई गई हैं, जिनमें ऑफलाइन माध्यम से पहली से 12वीं कक्षा तक की एनसीईआरटी और सीबीएसई की पुस्तकें भी शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, कॉलेज के पाठ्यक्रमों, प्रतियोगी परीक्षाओं और विभिन्न शैक्षिक पुस्तकें डिजिटल लाइब्रेरी में पाठकों के लिए उपलब्ध होंगी। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी पाठकों को टचस्क्रीन डिवाइस, सर्वर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से निःशुल्क पठन सामग्री उपलब्ध करवाएगी। इस लाइब्रेरी को एक स्मार्ट प्रबंधन प्रणाली आरएफआईडी तकनीक से सुव्यवस्थित किया गया है। पाठकों की सुविधा के लिए उन्हें आईडी कार्ड जारी किया जाएगा, जिसे लाइब्रेरी में प्रवेश करने के लिए स्कैन करना आवश्यक होगा।
विद्यार्थियों के लिए जिला पुस्तकालय में एक बड़ा रीडिंग हॉल, एक ई-लाइब्रेरी, कम्प्यूटर टैबलेट, उपयुक्त फर्नीचर और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत पुस्तकालय में सीसीटीवी प्रणाली को स्थापित किया गया है। डिजिटल लाइब्रेरी में मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से बातचीत की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने डिजिटल तकनीक को एकीकृत करने और बेहतर नागरिक सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में तकनीकी उपयोग के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। विद्यार्थियों ने बताया कि इस तरह के सुधारों से उनके जानने और सीखने के अनुभव में वृद्धि हो रही है।
मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 5 करोड़ रुपए की चैक भेंट किया
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने डीसी कार्यालय परिसर में 1.67 करोड़ रुपए की लागत से नव निर्मित सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के नए भवन का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री नयनादेवी जी ट्रस्ट की ओर से डीसी आबिद हुसैन सादिक़ ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री को 5 करोड़ रुपए की चेक भी भेंट किया। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली, पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, तिलक राज, जितेंद्र चंदेल, सुनील शर्मा, आशीष ठाकुर, संदीप सांख्यायन, एडवोकेट सर्वजीत सिंह, एडवोकेट परवीन शर्मा, राजेश्वर ठाकुर और प्रताप कौंडल सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here