राज्य मुक्त विद्यालय की परीक्षाएं 3 मार्च से

Wednesday, Jan 11, 2017 - 04:39 PM (IST)

धर्मशाला: मैट्रिक व जमा-2 कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों (जनजातीय क्षेत्र के अतिरिक्त) की प्रैक्टिकल परीक्षा संबंधित विद्यालयों में लिखित परीक्षा से पूर्व करवाई जाएगी। मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा 20 फरवरी से 25 फरवरी तक तथा जमा-2 की प्रैक्टिकल परीक्षा 17 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित करवाई जाएगी। बोर्ड सचिव विशाल शर्मा ने बताया कि जनजातीय क्षेत्र (चम्बा जिला के भरमौर व पांगी उपमंडल एवं जिला किन्नौर) के नियमित तथा राज्य मुक्त विद्यालय के पात्र परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा उनके विद्यालयों एवं अध्ययन केंद्रों में लिखित परीक्षा के उपरांत संचालित करवाई जाएगी।

राज्य मुक्त विद्यालय की परीक्षाएं 3 मार्च से
राज्य मुक्त विद्यालय के आठवीं, मैट्रिक तथा जमा-2 श्रेणी के सभी परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं की तिथि भी निर्धारित कर दी गई हैं। आठवीं की परीक्षा 4 मार्च से 18 मार्च तक, मैट्रिक की 4 मार्च से 17 मार्च तक तथा जमा-2 की परीक्षा 3 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित करवाई जाएगी।