PICS: राजकीय-सैन्य सम्मान के साथ शहीद जवान पंचतत्व में विलीन, नम हुई सबकी आंखें

Wednesday, May 24, 2017 - 02:49 PM (IST)

सोलन (नरेश): शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकि निशां होगा। जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में हुई मुठभेड़ में शहीद हुए हिमाचल के तीन वीर सपूतों के शव बुधवार दोपहर बाद तिरंगे में लिपट कर सोलन पहुंच गए। यहां 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के तीनों शहीद जवानों का सैन्य व राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम विदाई देने के लिए पूरा सोलन उमड़ आया। सेना, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद जवानों को सलामी दी। इस मौके पर पाकिस्तान के खिलाफ खूब नारे भी लगे।




अपनों के इंतजार में तिरंगें में लिपटे शहीदों के शव
मुठभेड़ में तीन भारतीय सैनिकों ने भारत माता की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र सुबाथू से प्रशिक्षण प्राप्त करके1/4 जीआर में तैनात हवलदार गिरीश गुरुंग व 4/1 जीआर के राइफलमैन रॉबिन शर्मा मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि 4/1 जीआर के हवलदार डमर बहादुर पुन ने अगले दिन दम तोड़ा। हवलदार गिरीश गुरुंग गाव नागीधार जिला काशी नेपाल, हवलदार डमर बहादुर पुन गाव कारिंग जिला कोलमी नेपाल व राइफलमैन रॉबिन शर्मा गाव चूना जिला परबत नेपाल के रहने वाले थे। बताया जाता है कि सोमवार को दोपहर बाद सेना के हेलीकॉप्टर से तीनों शहीदों के पार्थिव शरीर सुबाथू लाए गए, लेकिन यहा शवगृह की व्यवस्था न होने के कारण उन्हें चंडी मंदिर भेज दिया गया था।